Translate

Saturday, April 18, 2020

GREAT WISDOM BY OSHO (REJNEESH) applicable in this COVID ERA One of India's Greatest Spiritual Guru

ओशो, गजब का ज्ञान दे गये।
(करोना जैसी जगत बिमारी के लिए)




७० के दशक में हैजा महामारी के रूप में पूरे विश्व में फैला था, तब अमेरिका में किसी ने ओशो रजनीशजी से प्रश्न किया - 

"इस महामारी से कैसे बचे ?"

और ओशो ने विस्तार से समझाया, जो आज कोरोना के सम्बंध में भी बिल्कुल प्रासंगिक है।

"यह प्रश्न ही आप गलत पूछ रहे है। प्रश्न ऐसा होना चाहिए था, कि महामारी के कारण मेरे मन में मरने का जो डर बैठ गया है, उसके सम्बन्ध में कुछ कहिए, इस डर से कैसे बचा जाए ?"

"क्योंकि वायरस से बचना तो बहुत ही आसान है, लेकिन जो डर आपके और दुनिया के अधिकतर लोगो के भीतर बैठ गया है, उससे बचना बहुत ही मुश्किल है। अब, इस महामारी से कम, लोग इस डर के कारण ज्यादा मरेंगे। 'डर' से ज्यादा खतरनाक इस दुनिया में कोई भी वायरस नहीं है। इस डर को समझिये, अन्यथा मौत से पहले ही आप एक जिंदा लाश बन जाएँगे।"

"यह जो भयावह माहौल आप अभी देख रहे है, इसका वायरस आदि से कोई लेना देना नहीं है। यह एक सामूहिक पागलपन है, जो एक अन्तराल के बाद हमेशा घटता रहता है। कारण बदलते रहते है। कभी सरकारो की प्रतिस्पर्धा, कभी कच्चे तेल की कीमते, कभी दो देशो की लड़ाई, तो कभी जैविक हथियारो की टेस्टिंग ! इस तरह का सामूहिक पागलपन समय-समय पर प्रगट होता रहता है। व्यक्तिगत पागलपन की तरह, कौमगत, राज्यगत, देशगत और वैश्वीक पागलपन भी होता है। इस में बहुत से लोग या तो हमेशा के लिए विक्षिप्त हो जाते है, या फिर मर जाते है।"

"ऐसा पहले भी हजारो बार हुआ है, और आगे भी होता रहेगा। और आप देखेंगे कि आनेवाले बरसो में युद्ध तोपो से नहीं, बल्कि जैविक हथियारो से लडे जाएंगे।"

"लेकिन में फिर कहता हूं, हर समस्या मूर्ख के लिए डर होती है, जबकि ज्ञानी विद्वानो के लिए अवसर ! इस महामारी में आप घर बैठिए, पुस्तके पढिये, एक्सरसाइज कीजिये, शरीर को कष्ट दीजिए, व्यायाम कीजिये, फिल्मे देखिये, योग कीजिये। एक माह में १५ किलो वजन घटाइए, चेहरे पर बच्चो जैसी ताजगी लाइये, अपने शोक पूरे कीजिए। मुझे अगर १५ दिन घर बैठने को कहा जाए, तो में इन १५ दिनो में ३० पुस्तकें पढूंगा। और नहीं तो एक बुक लिख डालिये, इस महामन्दी में पैसा इन्वेस्ट कीजिये। ये अवसर है, जो बीस तीस साल में एक बार आता है। पैसा बनाने का सोचिए, कहाँ बीमारी की बाते करते है।"

"ये 'भय और भीड़' का मनोविज्ञान सब के समझ नहीं आता है, 'डर' में रस लेना बंद कीजिए। आमतौर पर हर आदमी डर में थोड़ा बहुत रस लेता है, अगर डरने में मजा नहीं आता, तो लोग भूतहा फिल्म देखने क्यों जाते ? ये एक सामूहिक पागलपन है, जो अखबारो और टीवी के माध्यम से भीड़ को बेचा जा रहा है। लेकिन सामूहिक पागलपन के क्षण में आपकी मालकियत छिन सकती है। आप महामारी से डर सकते है, तो आप भी भीड़ का ही हिस्सा है।"

ओशो कहते है - "टीवी पर खबरे सुनना, या अखबार पढ़ना बंध करे। ऐसा कोई भी विडियो या न्यूज़ मत देखिये, जिससे आपके भीतर डर पैदा हो। महामारी के बारे में बात करना बंद कर दीजिए। डर भी एक तरह का आत्म-सम्मोहन ही है। एक ही तरह के विचार को बार-बार थोपने से शरीर के भीतर रासायणिक बदलाव होने लगता है, और यह रासायणिक बदलाव कभी कभी इतना जहरीला हो सकता है, कि आपकी जान भी ले ले। महामारीओ के अलावा भी बहुत कुछ दुनिया में हो रहा है, उन पर ध्यान दीजिए।"

"ध्यान-साधना से साधक के चारो तरफ एक प्रोटेक्टिव औरा बन जाता है, जो बाहर की नकारात्मक उर्जा को उसके भीतर प्रवेश नहीं करने देता है। अभी पूरी दुनिया की उर्जा नाकारात्मक हो चुकी है, ऐसे में आप कभी भी इस ब्लैक-होल में गिर सकते है। ध्यान की नाव में बैठ कर ही आप इस झंझावात से बच सकते है।"

"शास्त्रो का अध्ययन कीजिए, साधू संगत कीजिए, और साधना कीजिए। विद्वानो से सीखे, आहार का भी विशेष ध्यान रखिए, स्वच्छ जल पीए।"

"अंतिम बात - धीरज रखिए, जल्द ही सब कुछ बदल जाएगा। जब तक मौत आ ही न जाए, तब तक उससे डरने की कोई ज़रूरत नहीं है। और जो अपरिहार्य है, उससे डरने का कोई अर्थ भी नहीं है। डर एक प्रकार की मूढ़ता है। अगर किसी महामारी से अभी नहीं भी मरे, तो भी एक न एक दिन मरना ही होगा, और वो एक दिन कोई भी दिन हो सकता है। इसीलिए विद्वानो की तरह जीये, भीड़ की तरह नहीं !!

- ओशो
('में मृत्यू सिखाता हूं' किताब से).



No comments:

Post a Comment

Establishing a Global Commercial Hospital: A Revolutionary Approach to Economic Revitalization

In response to the pressing economic challenges faced by governments and businesses worldwide, we propose the creation of a Global Commercia...

Popular Posts